|मुरारी कुमार सिंह|01 अगस्त 2014|
ये दूसरी पत्नी का चक्कर भी बड़ी अजीब चीज होती है.
कल तक पहली पत्नी के साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले और अपने सगे बच्चे के लिए
जीने वालों पर जब दूसरी पत्नी का काला साया पड़ता है तो उसका विवेक मर जाता है.
एसपी के
जनता दरबार में भी कल पति की बेवफाई से त्रस्त महिलाओं की संख्यां कई थी.
बिहारीगंज थाना की एक महिला का आरोप था कि उसके पति मनोज कुमार यादव ने दूसरी शादी
कर ली है और अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
दूसरी
तरफ औराही एकपरहा के शशि शर्मा नाम के एक बेटे ने अपने बाप बद्री शर्मा पर आरोप
लगाया कि वे जमीन आदि बेचकर अपनी दूसरी पत्नी के नाम कर रहे हैं और अब ये तीन भाई
बेघर होने की स्थिति में हैं.
देखा
जाय तो समाज में खुलापन की आड़ में निर्लज्जता बढ़ रही है और समाज के ठेकेदार बने
लोग कुछ ले-देकर गलत परम्पराओं को बढ़ावा दे डालते हैं जिससे स्थापित सामाजिक
मान्यताएं ध्वस्त होने के कगार पर है.
दूसरी पत्नी के चक्कर में लोग कर रहे हैं अपराधी सा व्यवहार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 01, 2014
Rating:

No comments: