|मुरारी कुमार सिंह/डिक्शन राज|13 जुलाई 2014|
मधेपुरा में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार हो रहे
स्टिंग के बाद भी यदि जिले में भ्रष्टाचार जारी रहता है तो मामले को स्टिंग ऑपरेशन
के वीडियो सहित हाई कोर्ट तक ले जाया जाएगा.
मधेपुरा
के सांसद पप्पू यादव ने बीती रात मधेपुरा के जिला अतिथि गृह में एक पत्रकार
सम्मलेन में कहा कि मधेपुरा में स्टिंग ऑपरेशन लगातार हो रहे हैं और होते रहेंगे.
यदि इसके बाद भी भ्रष्टाचार जारी रहा तो वे पटना उच्च न्यायालय में मामले से
सम्बंधित पीआइएल (पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन: जनहित याचिका) दायर करेंगे और मामले
को सरकार के पास भी ले जायेंगे. सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जितनी लड़ाई
लड़नी होगी, हम लड़ेंगे.
सांसद
ने कहा कि सदर अस्पताल, स्कूल, मंदिर, मस्जिद जैसी और पारिवारिक जगहों के पास यदि
शराब की दुकानें हैं तो प्रशासन उसे नियमानुसार अविलम्ब हटाएँ.
इससे
पहले सांसद ने कल गम्हरिया पीएचसी, उपलब्ध एम्बुलेंस आदि का औचक निरीक्षण किया और
कमियों को पाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सख्त हिदायतें भी दीं.
स्टिंग ऑपरेशन से भी भ्रष्टाचार नहीं रूका तो हाईकोर्ट में पीआइएल दायर करेंगे सांसद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 13, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 13, 2014
Rating:


No comments: