धनखड का मधेपुरा में महिलाओं ने जलाया पुतला तो सम्बंधित मामले में कोर्ट ने 17 को बहस: बिहार की बेटियों का अपमान करने के मामले में धनखड को आना पड़ सकता है मधेपुरा

हरियाणा के कुंवारे लड़कों के लिए बिहार से दुल्हन लाने की बात कहने वाले हरियाणा के भाजपा नेता के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर बढ़ता जा रहा है. मधेपुरा में जहाँ एक तरफ कोर्ट में ओ० पी० धनखड के खिलाफ कल मुकदमा दायर किया गया है वहीं आज मधेपुरा में महिलाओं ने धनखड का पुतला भी फूंका.
      जदयू नेत्री मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी के नेतृत्व में आज दर्जनों महिलाओं ने जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी चौक के पास हरियाणा के भाजपा नेता सह बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड का पुतला जलाया और धनखड के बयान का समर्थन करने वाले बिहार भाजपा नेता सुशील मोदी के खिलाफ भी जमकर नारे लगाये.
      मौके पर उपस्थित गुड्डी देवी ने कहा कि हरियाणा के भाजपा नेता सह बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड ने ऐसा बयान देकर बिहार की अस्मिता और बिहार की बेटी की इज्जत से खेलने का काम किया और उसका समर्थन बिहार के विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी नर किया है. ये भारी निंदनीय है. इस मौके पर उनके अलावे कल्पना वर्मा, गूंजा कुमारी, रूबी देवी, डेजी देवी, अदिति कुमारी, सोनी कुमारी यादव शिक्षिकाएं तथा दीपांजलि, सोनाली, गुड्डी, प्रीति, तन्नू प्रिया, अन्नू प्रिया, काजल, प्रियंका, दीपा, सोनम आदि समेत कई दर्जन छात्राएं उपस्थित थीं.
      दूसरी तरफ मधेपुरा के कोर्ट में अमित कुमार सिंह के द्वारा ओम प्रकाश धनखड के खिलाफ दायर मुक़दमे में मधेपुरा के सीजेएम कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान के बिंदु पर सीधी बहस के लिए आगामी 17 जुलाई की तारीख मुक़र्रर की है. यदि न्यायालय ने इस मामले में ओम प्रकाश धनखड के खिलाफ संज्ञान ले लिया तो धनखड की मुश्किलें बढ़ सकती है और उन्हें मधेपुरा कोर्ट आना पड़ सकता है.
धनखड का मधेपुरा में महिलाओं ने जलाया पुतला तो सम्बंधित मामले में कोर्ट ने 17 को बहस: बिहार की बेटियों का अपमान करने के मामले में धनखड को आना पड़ सकता है मधेपुरा धनखड का मधेपुरा में महिलाओं ने जलाया पुतला तो सम्बंधित मामले में कोर्ट ने 17 को बहस: बिहार की बेटियों का अपमान करने के मामले में धनखड को आना पड़ सकता है मधेपुरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 08, 2014 Rating: 5

1 comment:

  1. Haryana Ke kisi Jaat ne bewkoofon wali bat kar di toh hum kyun road pe apna time waste kar rahe hain.. kutte bhonkte hi rehte hain..in mahilaon ko samaj sewa pe dhyan dena chahiye na kisi gadhe ke khilaf julus nikal ke apna time waste karein

    ReplyDelete

Powered by Blogger.