|मुरारी कुमार सिंह|10 जुलाई 2014|
सदर अस्पताल मधेपुरा में माँ का इलाज अलग चल रहा था
और उधर आज ही दुर्घटना में हुए घायल बेटे की मौत सदर अस्पताल मधेपुरा में हो जाने
से परिवार में कोहराम मच गया.
घटना के बारे में मिली जानकारी
के अनुसार मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानान्तर्गत भतखोरा से शंकर कुमार (10 वर्ष)
और राजेश कुमार (10 वर्ष) आज शाम में जीतपुर बाजार की तरफ सायकिल से जा रहे थे.
उसी समय तेज गति के आती बोलेरो ने इन्हें ठोकर मार दी. दोनों बुरी तरह जख्मी हो
गए. लोगों ने शंकर और राजेश को सदर अस्पताल मधेपुरा में इलाज के लिए भर्ती कराया
जहाँ शंकर की मृत्यु हो गई. पिता दिनेश साह को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि उसके
साथ ये सब क्या हो रहा है. अस्पताल में दिनेश के जोर-जोर से रोने के कारण माहौल
बहुत ही गमगीन हो गया था.
यहाँ बता दें कि भतखोरा गाँव की
जिस महिला का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा था और जिसे भयानक दर्द में
अस्पताल के कर्मचारियों ने चॉकलेट खाने की सलाह दी थी, मृतक उसी का पुत्र है.
माँ थी अस्पताल में दाखिल और उधर दुर्घटना में हो गई बेटे की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 10, 2014
Rating:
No comments: