‘चाहे कोई मेरा कितना भी करीबी क्यों न हो, दूसरों को दुःख देकर यदि अपना सुख खोजता है तो वह मेरा सबसे बड़ा दुश्मन है’: पप्पू यादव
जन-सांसद संवाद के सिलसिले में आज मधेपुरा जिले के चौसा में सांसद
पप्पू यादव ने कहा कि चाहे कोई मेरा कितना भी करीबी क्यों न हो, दूसरों को दुःख
देकर यदि अपना सुख खोजता है तो वह मेरा सबसे बड़ा दुश्मन है. उन्होंने लोगों से
अपील की कि व्यवस्था परिवर्तन कीजिए तब ही सबकुछ बदलेगा. इस अभियान में हर पंचायत
में एक ऐसा आदमी चुनें जो खुद भ्रष्ट नहीं हो और दूसरों को तकलीफ देने वाला नहीं
हो.
चौसा
प्रखंड मुख्यालय के जनता हाई स्कूल के प्रांगण में भीड़ को संबोधित करते हुए
मधेपुरा के सांसद ने फिर दुहराया कि भ्रष्ट लोगों का स्टिंग कीजिए और मुझे दीजिए.
मैं आपको एक स्टिंग के दस हजार रूपये देने की घोषणा कर चुका हूँ. यदि किसी व्यक्ति
को कोई परेशानी हो तो मेरे मोबाइल नंबर 9868180987 पर SMS कीजिए और भरोसा रखिये कि 48 घंटे के अंदर आपकी समस्या का हल
निकालने का प्रयास होगा.
नरेंद्र ना० यादव और नरेंद्र मोदी पर बरसे सांसद: मौके पर सांसद पप्पू यादव ने नरेंद्र नारायण यादव और नरेंद्र मोदी पर भी
निशाना साधा. बिहार सरकार के मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के बारे में उन्होंने कहा
कि मैं उनका नाम भी नहीं लेना चाहता हूँ. वे लगभग दो दशक से आलमनगर के विधायक हैं
पर यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है. नरेंद्र मोदी के बारे में सांसद ने कहा कि
महंगाई को मुद्दा बनाकर वे प्रधानमंत्री बने हैं और उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद
महंगाई लगातार बढ़ रही है और वे रोकने में असमर्थ हैं.
‘चाहे कोई मेरा कितना भी करीबी क्यों न हो, दूसरों को दुःख देकर यदि अपना सुख खोजता है तो वह मेरा सबसे बड़ा दुश्मन है’: पप्पू यादव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 15, 2014
Rating:
No comments: