|आरिफ आलम|27 जून 2014|
मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के अंतर्गत एक गाँव में
‘ठनका’ गिरने से चार किसान मजदूर इसकी
चपेट में आ गए. चारों की हालत गंभीर देखकर इन्हें चौसा के प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द्र में दाखिल कराया गया है.
घटना आज
दिन के करीब तीन बजे की है. चौसा प्रखंड के लौआलगान पूर्वी पंचायत में यह घटना उस
समय घटी जब किसान अपने खेतों में मकई की ‘कमनी’ (मिट्टी चढ़ाई) कर रहे थे. अचानक तेज गडगडाहट के साथ खेत
में वज्रपात हुआ और एक खेत में काम कर रहे चार मजदूर जमीन पर गिर कर छटपटाने लगे.
बगल के खेत में काम करने वालों किसानों को जब इसका पता चला तो वे दौड़ कर उन्हें
उठाकर अस्पताल ले गए. जहाँ चिकित्सकों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है. घायलों
की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घायलों
के नाम हैं, विकास सिंह (28), महेश सिंह (55), प्रमोद सिंह (30) तथा सुभाष सिंह
(35 वर्ष).
बिना बारिश और खराब मौसम के वज्रपात, चार चपेट में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 27, 2014
Rating:
No comments: