|मुरारी कुमार सिंह|22 जून 2014|
मधेपुरा, पूर्णियां और नवगछिया जिले
में हत्या, लूट और रंगदारी जैसे संगीन अपराध को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी
पंकज मुनि आखिर मधेपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. बीती रात चौसा पुलिस ने बड़ी
सूझबूझ के साथ पंकज मुनि को काफी दूर तक खदेड़ कर पकड़ा.
मधेपुरा जिले के चौसा थानान्तर्गत चिरौरी
गाँव का रहने वाला पंकज मुनि दर्जनों मामलों में वांछित था और मधेपुरा, पूर्णियां
तथा नवगछिया जिले कि पुलिस को इस अपराधी को सरगर्मी से तलाश थी.
मधेपुरा एसपी आनंद कुमार सिंह ने मीडिया
के सामने गिरफ्तार अपराधी को प्रस्तुत करते हुए बताया कि पंकज मुनि अभी दियारा
क्षेत्र में अपराधियों के एक बड़े गिरोह का सरगना था और यह तीनों जिले के सीमावर्ती
क्षेत्रों में अपराध को अंजाम दिया करता था.
पंकज मुनि की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी
सफलता मानी जा सकती है. और इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस तत्काल राहत की उम्मीद कर
सकती है.
कई जिलों का आतंक दियारा का कुख्यात अपराधी सरगना पंकज मुनि गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 22, 2014
Rating:

No comments: