|ए.सं.|18 जून 2014|
जिला मुख्यालय के स्टेट बैंक रोड में रोज ही
छोटी-छोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं. सड़क ढलाई का काम तो कर दिया गया है, पर
किनारे-किनारे मिट्टी नहीं डालने या फिर सोलिंग नहीं करने के कारण सड़क ऊँचा हो गया
है और महज एक वाहन के निकलने लायक इस सड़क पर यदि आमने-सामने दो वाहन साथ आना चाहें
तो एक वाहन को सड़क से उतरना होता है और ढलाई ऊँची और बगल की जमीन नीची होने के
कारण सवार अक्सर गिरते-पड़ते रहते हैं.
वैसे
यहाँ के लोगों का ये भी कहना है कि सड़क निर्माण भी घटिया ढंग से हुआ है. सड़क कमजोर
बही है. पर अभी बगल में सोलिंग न होने के कारण लोग मुश्किल में हैं और प्रशासन को
कोस रहे हैं, जो सुस्त पड़ा हुआ है. स्टेट बैंक रोड में कहीं-कहीं सड़क के बगल में मिट्टी डाले जाने की प्रक्रिया शुरू तो हुई है, पर इस सड़क के निर्माण से लेकर मिट्टी भराई का काम इतना धीमा है मानो कोई अपने घर से पैसे लगाकर काम कर रहा है.
इंजीनियर की लापरवाही से बैंक रोड में रोज हो रही दुर्घटनाएं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 18, 2014
Rating:
No comments: