|मुरारी कुमार सिंह|23 मई 2014|
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना के शहजादपुर के एक
युवक की कल शाम गोली मार कर हत्या कर दी गई. अज्ञात लोगों के द्वारा अंजाम दिए गए
इस हत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस प्रेम-प्रसंग
के बिंदु पर भी इस 23 वर्षीय युवक की हत्या की जांच कर रही है.
शाह्जादपुर
के युवक माधव कामत हर दिन की तरह गुरूवार को भी उदाकिशुनगंज बैंक गया था, जहाँ वह
बाइंडिंग का काम करता था. देर शाम तक नहीं लौटने पर जब माधव के परिजनों ने उसे फोन
किया तो उसका मोबाइल बंद मिला. घर के कई बच्चे उसे खोजने निकले तो थानाक्षेत्र में
नयानगर भगवती स्थान, मुसहरी नहर के पास माधव की लाश पड़ी थी. माधव के मौत की
जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
बताया
जाता है कि मृतक का ससुराल मधेपुरा के साहुगढ़ में था और मृतक को एक छ: माह की
बच्ची भी थी.
प्रेम प्रसंग में हत्या !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 23, 2014
Rating:

No comments: