एक्जिट पोल के अनुसार केन्द्र में भाजपा की सरकार का बनना तय, बिहार में भी भाजपा को बढ़त, पर क्या होगा मधेपुरा सीट का ?: मधेपुरा चुनाव डायरी (89)
भारत में 16वीं लोकसभा के चुनाव का अंतिम चरण भी
समाप्त हो चुका है और अब सबकी निगाहें 16 मई को होने वाले मतगणना की ओर है जब
परिणाम घोषित होंगे और नई सरकार के गठन का रास्ता खुल जाएगा.
पर इससे
पहले विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराये गए एक्जिट पोल से जो रुझान सामने आ रहे हैं
उसके मुताबिक केन्द्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनती दिखाई दे रही है. आइये डालते
हैं विभिन्न समाचार चैनलों और सर्वे एजेंसियों के मुताबिक़ क्या है एक्जिट पोल के
अनुसार परिणाम:
1. आज तक (इंडिया टुडे + CICERO) :
a. भाजपा – 272 (+- 11)
b. कॉंग्रेस – 115 (+- 5)
c. अन्य – 156 (+-6)
2. एबीपी-नील्सन :
a. एनडीए – 281
b. यूपीए – 97
3. टाइम्स नाऊ:
a. एनडीए – 249
b. यूपीए – 148
4. सीएनएन-आइबीएन:
a. एनडीए – 275
b. यूपीए – 100
5. इंडिया टीवी- सी वोटर:
b. कॉंग्रेस – 101
c. अन्य – 148
d. आप – 5
6. न्यूज 24-चाणक्य:
a. एनडीए- 340 (भाजपा – 291)
b. यूपीए- 70 (कॉंग्रेस – 57)
c. अन्य – 133
ऊपर
दर्शाये 6 अलग-अलग एक्जिट पोल के मुताबिक़ केन्द्र में ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ बन सकती है. यदि हम इन संस्थाओं
के द्वारा बिहार के एक्जिट पोल पर एक नजर डालें तो:
- एबीपी-नील्सन के मुताबिक बिहार में भाजपा- 19, एलजेपी-2, आरजेडी-10, कॉंग्रेस-4 और जदयू को 5 सीटें हासिल हो सकती हैं.
- इंडिया टीवी- सी वोटर के मुताबिक बिहार में भाजपा गठबंधन-28, कॉंग्रेस गठबंधन- 10 और जदयू को 2 सीटें मिलने की सम्भावना है.
- न्यूज 24 –चाणक्य के अनुसार बिहार में भाजपा को 27-31, आरजेडी-7-9 तथा जदयू को 2 सीटें मिल सकती हैं.
वैसे यहाँ हम एक बात साफ़ कर दें कि इतिहास पलट कर देखें कि पूर्व के कई एक्जिट पोल बुरी तरह धराशायी भी हुए हैं.
मधेपुरा जिले की बात करें तो
इसका कुछ हिस्सा सुपौल लोकसभा क्षेत्र में और बाक़ी हिस्सा मधेपुरा लोक सभा क्षेत्र
में पड़ता है. सुपौल और मधेपुरा में त्रिकोणीय संघर्ष दीख रहा है, पर एक अनुमान के
मुताबिक़ चुनाव के बाद अब जहाँ सुपौल में सीधी टक्कर भाजपा के कामेश्वर चौपाल और
कांग्रेस की रंजीत रंजन के बीच दिखाई दे रही है वहीं मधेपुरा में भी अब भाजपा के
विजय कुमार सिंह कुशवाहा और आरजेडी के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आमने-सामने हैं.
साइलेंट वोटर्स की वजह से यहाँ इस वक्त अनुमान के आधार पर किसी एक को मतगणना से
पहले विजेता कह देना आसान काम नहीं है. सही तस्वीर 72 घंटे बाद आपके सामने होगी.
एक्जिट पोल के अनुसार केन्द्र में भाजपा की सरकार का बनना तय, बिहार में भी भाजपा को बढ़त, पर क्या होगा मधेपुरा सीट का ?: मधेपुरा चुनाव डायरी (89)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 13, 2014
Rating:

You cannot write off JD (U) so easily in Koshi belt. Let us wait for 16th of May.
ReplyDelete