|मुरारी कुमार सिंह|13 मई 2014|
मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार ने
मधेपुरा थाना के एक मुंशी पर गालीगलौज, मारपीट और रूपये आदि छीन लेने का आरोप
लगाया है.
कबड्डी
संघ के सचिव ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि घटना दिन के करीब एक बजे की है जब वे
एक साथी खिलाड़ी की गिरफ्तारी की सूचना पाकर थाना गए थे. वहां मधेपुरा थाना के
मुंशी मो० इकराम ने उनका कॉलर पकड़ कर उनके साथ मारपीट की. मुंशी पर यह भी आरोप
लगाया गया कि जब उसने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी तब मामले
को रफादफा कराने के लिए मुंशी मो० इकराम पहले 25 हजार रूपये की मांग की और फिर
उन्हें गाली देते हुए लप्पड़-थप्पड़ और लात से मारा और उनके पास से एटीएम कार्ड,
ड्राइविंग लाइसेंस और एक हजार रूपये छीन लिए.
दूसरी
तरफ आरोपी मुंशी मो० इकराम ने कहा कि थाना कक्ष में अरूण कुमार आकर काम में बाधा
उत्पन्न कर रहे थे, उन्होंने सिर्फ उन्हें कमरे से बाहर निकाल दिया, बाक़ी सारे
आरोप मनगढंत हैं.
इस वीडियो में देखें कबड्डी संघ के सचिव ने क्या
आरोप लगाये हैं, यहाँ क्लिक करें.
कबड्डी संघ के सचिव ने लगाया मधेपुरा पुलिस पर मारपीट का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 13, 2014
Rating:

No comments: