“माँ मुझे जीना हैं माँ ....माँ मुझे बचा लो
माँ”- दिल्ली गैंग रेप की शिकार हुई निर्भया की यह चीत्कार
आज भी हमारे
कानों में गूंजती हैं. शर्म
आती हैं कि हममें से कुछ की मानसिकता
को किसकी नजर लग गई हैं. आज देश के किसी कोने में महिला सुरक्षित नहीं हैं. जिस सदी में हम मंगल पर
जाकर रिसर्च की बातें करते हैं, उस सदी में भी वो अपने को सहज महसूस नहीं करती.
शायद
इस प्रकार के घटना का एक बड़ा कारण
चुप रहना भी हैं... लोक लाज, सामाजिकता को लेकर घर वाले भी चुप रहते
हैं... पीडिता भी चुप रहती हैं... आलम यह हैं कि बाहर की तो बात छोडिये, कुछ मामलों में घर वाले भी लड़कियों को यान शोषण का शिकार बना डालते हैं..... जन्म से लेकर मरन तक ना जाने कितनी
बार समाज में लड़कियों का होता हैं बलात्कार... चाहें वो शारीरिक हो या मानसिक..
मगर
अब बस बहुत हुई चुप्पी...... तोड़ना होगा
अपना मौन और दिलानी होगी ऐसे कुकर्मियों को ऐसी सजा कि याद
रहे उसे सात जन्म.....
बिहार
के डी० जी० पी० अभयानंद के आदेशानुसार मधेपुरा महिला थानाध्यक्ष के सौजन्य से कल रविवार 20/04/2014 को समिधा ग्रुप में Girl Sexual Harassment विषय पर दिल्ली में घटी गैंग रेप घटना के मद्देनजर एक
सेमिनार का आयोजन सुबह 8 बजे से आयोजित किया जा रहा हैं....
मधेपुरा टाइम्स मधेपुरा की लड़कियों से अनुरोध करती है कि रविवार सुबह 7:00 बजे तक सेमिनार के लिए
समिधा
ग्रुप (कम्प्यूटर संस्था), बाय पास रोड, जयपालपट्टी चौक के पास, मधेपुरा आकर अपना नाम दर्ज करवाएं और इस अनोखी जागरूकता
कार्यक्रम में भाग लें, जिसमें भाग लेंगे महिला थानाध्यक्ष प्रमिला कुमारी के
अलावे कई अन्य जानकार.
...ताकि फिर न दुहराई जा सके निर्भया रेप कांड जैसी घटना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 19, 2014
Rating:

No comments: