|ए.सं.|01 अप्रैल 2014|
चुनाव के मद्देनजर जनसंपर्क अभियान के दौरान आचार
संहिता के उल्लंघन के मामले में मधेपुरा के बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार कुशवाहा
पर मधेपुरा ठाणे में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी विजय कुशवाहा के
साथ-साथ मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित पार्वती साइंस कॉलेज के प्राचार्य पर दर्ज
किया गया है.
मामला
आज दोपहर में जनसंपर्क अभियान के तहत उस समय का है जब भाजपा प्रत्याशी पार्वती
साइंस कॉलेज पहुंच गए. मधेपुरा थाना कांड संख्यां 201/2014 के रूप में दर्ज
प्राथमिकी धारा 144 और 188 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दर्ज किया गया है.
बताते
चलें कि आचार संहिता के उल्लंघन में लगाये गए दोनों धाराएँ जमानतीय हैं जिसमें
थाना पर से ही जमानत दी जा सकती है.
आचार संहिता उल्लंघन में भाजपा प्रत्याशी विजय कुशवाहा पर एफआईआर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 01, 2014
Rating:

No comments: