16 लाख 73 हजार 298 वोटर के हाथों में होगी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उम्मीदवारों की किस्मत: मधेपुरा चुनाव डायरी (23)
आगामी 30 अप्रैल जनता का दिन होगा और मधेपुरा लोकसभा
क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों के दिल की धड़कन तेज रहेगी. उम्मीदवार जहाँ पल-पल की
रिपोर्ट रखने में व्यस्त होंगे वहीँ मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के 1584 बूथों पर 16
लाख 73 हजार 298 वोटर की मर्जी ईवीएम मशीनों पर चलेगी. और 16 मई को खुलेगा वोटरों
के दिल का वो राज जिसके बारे में उससे पहले किसी प्रत्याशी को कुछ नहीं पता होगा.
मतदान का समय इस बार एक घंटा बढ़ा दिया गया है. पहले जहाँ मतदान सुबह 7 बजे से 5
बजे तक होता था वहीँ इस बार मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का
प्रयोग कर सकेंगे.
मधेपुरा
समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे लोकसभा क्षेत्र
और चुनाव से सम्बंधित अहम जानकारियाँ दी गई. चुनाव पूर्व तैयारियों के बारे में
बताते हुए जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने चुनाव के दौरान रहने वाली तैयारी के विषय में
भी विस्तार से बताया. उन्होंने जानकारी दी कि अभी तक चुनाव के मद्देनजर 5 आग्नेयास्त्र
और 63 कारतूस बरामद किये जा चुके हैं. 220 लोगों के आर्म्स लायसेंस को रद्द किया
जा चुका है. प्रिंटिंग प्रेसों पर भी यह देखने के लिए छापा मारा गया है कि बिना
अनुमति के कहीं कोई पम्पलेट आदि तो नहीं छपा रहा है, पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया.
एसपी तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या
आदि के बारे अद्यतन जानकारी भी दी गई.
कितने वोटर इस 2014 में: इस बार मधेपुरा संसदीय
निर्वाचन क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्यां 16,73,298 है. (पिछली बार 15,08,361
थी). 16,73,298 वोटरों में पुरुष वोटर 8,71,290 हैं और महिला वोटरों की संख्यां 8,01,976
हैं जबकि 32 अन्य (किन्नर?) वोटर हैं. इनमें सामान्य वोटर की संख्यां 16,72,012 और
सेवा वोटरों की संख्यां 1286 है.
यदि
मधेपुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र संख्यां 13) में पड़ने वाले विधान
सभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदाताओं की संख्यां देखी जाय तो आंकडें इस प्रकार हैं:
1. आलमनगर (निर्वाचन क्षेत्र संख्यां 70) में कुल
वोटर 2,90,434 (पुरुष- 1,51,642 महिला-138,789 अन्य-3),
2. बिहारीगंज में कुल वोटर 2,71,004 (पुरुष-1,40,524
महिला-1,30,473 अन्य-7),
3. मधेपुरा (73) में कुल वोटर 2,87,284
(पुरुष-1,50,242 महिला-1,37,033 अन्य-9)
4. सोनवर्षा (अ.जा.-74) में कुल वोटर 2,57,546
(पुरुष-1.33,768 महिला-1,23,773 अन्य-5)
5. सहरसा (75) में कुल वोटर 3,18,427
(पुरुष-1,67,066 महिला-1,51,355 अन्य-6)
6. महिषी (77) में कुल वोटर 2,48,603
(पुरुष-1,28,048 महिला-1,20,553 अन्य-2)
अब आइये देखते हैं कि मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में
आने वाले कुल 6 विधानसभाओं ने किस विधानसभा क्षेत्र में कौन से प्रखंड आते हैं:
- आलमनगर (अनुमंडल- उदाकिशुनगंज)- उदाकिशुनगंज, पुरैनी, आलमनगर, चौसा.
- बिहारीगंज- (अनुमंडल- उदाकिशुनगंज)- मुरलीगंज, बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा, उदाकिशुनगंज
- मधेपुरा (अनुमंडल- मधेपुरा)- गम्हरिया, घैलाढ़, मधेपुरा, मुरलीगंज
- सोनवर्षा (अनुमंडल- सहरसा और सिमरी बख्तियारपुर)- पतरघट, सोनवर्षा, बनमा ईटहरी
- सहरसा- (अनुमंडल- सहरसा)- कहरा, सौरबाजार
- महिषी ((अनुमंडल- सहरसा)- नवहट्टा, सत्तर कटैया, महिषी.
16 लाख 73 हजार 298 वोटर के हाथों में होगी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उम्मीदवारों की किस्मत: मधेपुरा चुनाव डायरी (23)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 02, 2014
Rating:
No comments: