|मुरारी कुमार सिंह|09 मार्च 2014|
रविवार की सुबह चौसा थानाक्षेत्र के फुलौत ओपी अंतर्गत
झंडापुर वासा के बहियार में जब गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज गूंजने लगी तो इलाके के
लोग दहशत में आ गए. आवाज शांत हुई तो पता चला कि गैंगवार कुख्यात अपराधी नंदकिशोर मेहता
को गोलियों से भून दिया गया है. नंदकिशोर के पूरे बदन में सात गोलियाँ लगी थी.
पुलिस का कहना है कि नंदकिशोर मेहता अंतर्जिला आपराधिक गिरोह का सरगना था. कई मामलों
में नामजद नंदकिशोर जेल से फरार चल रहा था.
पर अपराधी की मौत के बाद पहुंचे फुलौत
पुलिस को ग्रामीणों ने शव उठाने से रोक दिया. परिस्थति तनावपूर्ण देखकर उदाकिशुनगंज
के एसडीपीओ रहमत अली, चौसा
थानाध्यक्ष मकसूद अशर्फी, रतवारा थानाध्यक्ष संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और
ग्रामीणों को समझाबुझा कर नंदकिशोर मेहता
की लाश को उठवाया. गैंगवार के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.
मृतक की पत्नी परिजन राजो देवी के
अनुसार नंदकिशोर मेहता आज सुबह मकई की फसल में खाद डालने गये हुए थे. बहियार में घात
लगाकर बैठे दर्जनों अपराधियों ने मेहता पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसे मौत की नींद सुला
कर आसानी से चलते बने. घटना को लेकर मृतक की पत्नी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में ग्रामीण
बुच्चो मेहता समेत 11 लोगों को पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
गैंगवार: कुख्यात अपराधी नंदकिशोर मेहता की गोलियों से भूनकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 09, 2014
Rating:

No comments: