|मुरारी कुमार सिंह|09 मार्च 2014|
रविवार का दिन पुरैनी के एक किसान के लिए भी अशुभ
साबित हुआ. पुरैनी प्रखंड के अंतर्गत वंशगोपाल पंचायत के चटनमा गांव में दिन के करीब
एक बजे 44 वर्षीय योगेन्द्र मंडल को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे योगेन्द्र मंडल
की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. बताया
जाता है उक्त ट्रैक्टर मिट्टी लोड कर सड़क पर तेज गति से जा रहा था. सड़क के किनारे पेशाब
कर रहे योंगेद्र मंडल को ट्रैक्टर ने बचने का भी मौका नहीं दिया अनियंत्रित हो कर योगेंद्र
मंडल को कुचल डाला जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
ट्रैक्टर गांव के ही निवासी मुकेश यादव का बताया जा रहा है. पुरैनी
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और शव
को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.
सड़क के किनारे पेशाब कर रहे किसान को ट्रैक्टर ने कुचला: मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 09, 2014
Rating:

No comments: