जिले भर में आज माँ शारदे की पूजा-अर्चना का दौर
रहा. जिले के विभिन्न स्कूलों तथा अन्य संस्थाओं ने इस बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर
आज मूर्तियां स्थापित कर सरस्वती पूजा की. लोगों की बड़ी भीड़ जगह-जगह मूर्तियां
देखने निकली. जिला मुख्यालय में भव्य मूर्तियों के साथ संस्थाओं ने सजावट पर भी
विशेष ध्यान दिया. कई स्कूलों में बच्चों ने सजावट के साथ अद्भुत रंगोली भी बनाया.
जिला
मुख्यालय में किरण पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, साउथ प्वाइंट स्कूल, राज
इन्फोटेक, सार्क इंटरनेशनल स्कूल, युवा कला परिषद्, नीलकमल फर्नीचर हाउस, हंसवाहिनी
युवा क्लब, श्योर सक्सेस स्टडी कैम्पस, कल्पतरू क्लासेज आदि ने भी धूमधाम से
सरस्वती पूजा मनाया.
जिला
मुख्यालय के किरण पब्लिक स्कूल में सजावट के साथ एक काल्पनिक ताजमहल जहाँ आकर्षण
का केन्द्र बना था वहीँ होली क्रॉस स्कूल के ‘उजड़ता गाँव और बसता शहर’ भी प्रशंसनीय थे.
गम्हरिया
समेत अन्य प्रखंडों में भी धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाये जाने के समाचार हैं.
जिले भर में सरस्वती पूजा की धूम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 04, 2014
Rating:

No comments: