|रिपु कुमारी|05 फरवरी 2014|
जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी वार्ड नं. 26 के एक
युवक की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से हो गई. घटना के बारे में अंदाजा यह लगाया
जा रहा है कि इस 30 वर्षीय युवक की मौत बीती रात को ही हो गई.
घटना मधेपुरा
थानान्तर्गत आरपीएम कॉलेज और सुखासन के बीच की है. सुबह जब लोगों ने सड़क पर एक लाश
देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. लाश की पहचान जयपालपट्टी के फूलो यादव के रूप
में हुई.
परिजनों
ने बताया कि फूलो पटना में रहकर ड्राइवर का काम करता था. हाल में ही घर आया था और
शराब का अत्यधिक सेवन किया करता था. बीती शाम वह घर से निकला था और नहीं लौटा.
पुलिस
ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अज्ञात वाहन से कुचलकर मधेपुरा के युवक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2014
Rating:

No comments: