|मुरारी कुमार सिंह|19 फरवरी 2014|
सुपौल जिले से मधेपुरा परीक्षा देने आ रहे दो
छात्रों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि परीक्षा पास तो दूर, जिंदगी की परीक्षा भी
पास करना उनके लिए मुश्किल साबित हो जाएगा.
जदिया थाना
के मानगंज के राजेश और प्रमोद का परीक्षाकेन्द्र मधेपुरा के वीमेंस कॉलेज था. आज
आते समय सुपौल जिला में ही जागुड पुल के पास इनकी मोटरसायकिल को एक ट्रक ने धक्का
मारा. दोनों बुरी तरह जख्मी हुए और तर्क वाला फरार हो गया. लोगों ने दोनों को
उठाया, पर सड़क पर मानो खून की नदी बह रही हो. प्रमोद कप पटना रेफर किया गया तो
राजेश को सहरसा.
बता दें
कि परीक्षा की वजह से सड़कों पर भीड़ अत्यधिक बढ़ चुकी है और ऐसे में दूसरे की एक
छोटी गलती भी आपको दुर्घटनाग्रस्त कर सकती है.
दुर्घटना के शिकार हुए दो परीक्षार्थी: स्थिति नाजुक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 19, 2014
Rating:
No comments: