|महताब अहमद|03 फरवरी 2014|
पुरैनी के मौर्या को-ऑपरेटिव एग्रो इंडस्ट्रीज लि.
के मक्का सम्बंधित उत्पाद के लिए फैक्ट्री बनाने के लिए अबतक जमीन नहीं मिल पाने
के विरोध मे आज सम्बंधित किसानों ने समाहरणालय के सामने धरना दिया.
किसानों
का कहना था कि सरकार की लापरवाही के चलते जिले मे उद्योग को बढ़ावा नहीं मिल रहा
है. कहा जा रहा है कि चौसा के रसलपुर धुरिया के पास इकानवे एकड़ की जमीन मे मक्का
से सम्बंधित उद्योग लगाने के लिए सरकारी जमीन का हस्तांतरण नहीं होने से वहाँ
उद्योग लगाना अबतक संभव नहीं हो पाया है.
बाद मे
किसानों ने समस्या से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
समाहरणालय के सामने किसानों का प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 03, 2014
Rating:

No comments: