मधेपुरा लोकसभा 2014- चुनाव डायरी: कौन बनेगा एमपी ? (भाग-2)

चुनाव डायरी के भाग-1 में आपने मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले कुल 6 विधानसभा क्षेत्र के मधेपुरा जिला से आने वाले 3 विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों को जाना जहाँ इस बार विभिन्न दलों के नेताओं को मशक्कत करनी है. अब जानें बाक़ी 3 विधानसभा क्षेत्र जो सहरसा जिले में हैं और मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र का अहम हिस्सा हैं और मधेपुरा जिला के नेताओं को यहाँ अपनी पैठ बनाने के लिए कुछ ज्यादा की दम लगाना पड़ सकता है.

      
सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोनबरसा, पतरघट और बनमा इटहरी प्रखंड के सभी पंचायत आते हैं.      
सहरसा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कहरा प्रखंड, सहरसा नगर परिषद तथा सौरबाजार प्रखंड के पंचायत आते हैं.
महिषी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नौहट्टा और सत्तरकटैया प्रखंड तथा महिषी प्रखंड के बघवा, बीरगांव, मनवार, तेलवा पश्चिमी, तेलवा पूर्वी, बलही, कुंदा, महिसरहो, तेलहर, पस्तपार और अरापट्टी पंचायत आते हैं.

      जाहिर है मधेपुरा लोकसभा एक विशाल क्षेत्र है और हर पंचायत तथा गाँवों में जाकर अपनी पहचान बनाना और वहाँ के मतदाताओं में अपने लिए विश्वास पैदा करना एक दुरूह कार्य साबित होगा. खासकर नए उम्मीदवारों को तो भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

      आइये एक नजर डालें मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से अबतक चुने गए सांसदों पर:
मधेपुरा लोकसभा से अब तक के सांसदों की सूची:

1967: बिन्ध्येश्वरी प्रसाद मंडल, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
1971: राजेंद्र प्रसाद यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1977: बिन्ध्येश्वरी प्रसाद मंडल, जनता पार्टी
1980: राजेंद्र प्रसाद यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (उर्स)
1984: महावीर प्रसाद यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1989: रामेंद्र कुमार यादव रवि, जनता दल
1991: शरद यादव, जनता दल
1996: शरद यादव, जनता दल
1998: लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल
1999: शरद यादव, जनता दल (यूनाइटेड)
2004: लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल
2004: राजेश रंजन (पप्पू यादव), राष्ट्रीय जनता दल (लालू प्रसाद यादव के इस्तीफ़ा देने के कारण हुए उप चुनाव)
2009: शरद यादव, जनता दल (यूनाइटेड) 
(क्रमश:)
अगले अंक में होंगी और भी कई नई जानकारियाँ और हम जायेंगे लोकसभा चुनाव 2014 के तह में...
(मधेपुरा टाइम्स प्रस्तुति)
मधेपुरा लोकसभा 2014- चुनाव डायरी: कौन बनेगा एमपी ? (भाग-2) मधेपुरा लोकसभा 2014- चुनाव डायरी: कौन बनेगा एमपी ? (भाग-2) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 04, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.