मधेपुरा में शुक्रवार को हुए क्राइम मीटिंग में
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विशेष रूप से
तैयार रहने को कहा. चुनाव को देखते हुए अधिक से अधिक वारंट का निष्पादन करने की भी
सलाह दी गई. एसपी ने निर्देश दिया कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ
निरोधात्मक कार्यवाही करने की जरूरत है. मीटिंग में अन्य कई समस्याओं पर भी चर्चा
हुई जिसपर आवश्यक निर्देश दिए गए.
मीटिंग
में दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इन्स्पेक्टर तथा लगभग सभी थानाध्यक्ष मौजूद
थे.
शुक्रवार
को ही पुलिस अधीक्षक ने दो सेवा निवृत सब-इन्स्पेक्टर देबापुर, गोपालगंज के चन्द्र
किशोर सिंह तथा कमलजरी, गम्हरिया के रामंनद पंडित को उनके अच्छी तरह कर्तव्य
निर्वहन के लिए सम्मानित किया. दोनों सब-इंस्पेक्टरों ने लगभग 39 साल अपनी सेवा
पुलिस विभाग को दी थी.
क्राइम मीटिंग में एसपी का निर्देश, ‘चुनाव की तैयारी शुरू कर दें...’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 08, 2014
Rating:

No comments: