|मुरारी कुमार सिंह|21 जनवरी 2014|
जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के पास के एक गैरेज तथा
दूकान में हुई चोरी के बाद मधेपुरा पुलिस ने कुछ ही घंटे की छापेमारी में चोर को
गिरफ्तार कर लिया. मधेपुरा थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के निर्देश पर बिपिन कुमार
के नेतृत्व में कमांडो टीम ने गिरफ्तार चोर जिला मुख्यालय के आजाद टोले के दीपक
स्वर्णकार को तो गिरफ्तार किया ही साथ ही उसकी सूचना पर दूसरे चोर महेश स्वर्णकार
को भी गिरफ्त में ले लिया.
चोरों ने कबूल किया कि उन्होंने
बस स्टैंड के पास के जगरनाथ गैरेज से वेल्डर, बगल की दूकान से बैटरी आदि सामानों
की चोरी की थी. जिसे चोरों की निशानदेही पर एक बोरा लोहे के कई उपकरण की बरामदी भी
हुई.
मधेपुरा पुलिस की गिरफ्त में दो चोर: सामान भी बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 21, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 21, 2014
Rating:

No comments: