|मुरारी कुमार सिंह|18 जनवरी 2014|
मधेपुरा के मो० आलम को फिर से छात्र राजद प्रदेश
उपाध्यक्ष बनाया गया है. मो० आलम को पुन: इस पद के लिए चुने जाने पर समर्थक छात्रों
ने जिला मुख्यालय के भूपेंद्र चौक पर आतिशबाजी कर एवं मिठाइयाँ बाँट कर खुशी का
इजहार किया.
समर्थकों
ने बताया कि मो० आलम को पुन: छात्रों का हमदर्द बनाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद
ने छात्रों का मनोबल ऊँचा किया है. वहीं दूसरी ओर नवनियुक्त प्रदेश छात्र
उपाध्यक्ष मो० आलम ने कहा कि वे हमेशा राष्ट्र एवं छात्रहित में काम करने के लिए
प्रतिबद्ध हैं.
इस मौके
पर मो० शाहिद आलम, मनीष कुमार, आशीष कुमार, नौशाद आलम, मो० मिस्टर, मो० सोनू, मो०
मोनू, रूपेश कुमार, मो० कैसर समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे.
मो० आलम बने फिर से छात्र राजद प्रदेश उपाध्यक्ष: आतिशबाजी कर खुशी जाहिर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 18, 2014
Rating:
No comments: