|मुरारी कुमार सिंह|18 जनवरी 2014|
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना के डोहटबाड़ी गाँव
में बीती शाम करीब छ: बजे एक 15 वर्षीया लड़की की हत्या कर दी गई. साजन कुमारी की
हत्या उस समय हुई जब वह शाम में शौच के लिए अपने घर के पीछे गई थी. आरोप के
मुताबिक़ साजन को दो महिलाएं पकड़ कर ले गई जिसके बाद उसे लोगों ने एक खेत के किनारे
पड़ा देखा. साजन के पिता राजेन्द्र दास को जब इसकी खबर हुई तो वे घटनास्थल पर
पहुंचे जहाँ उनकी बेटी उस वक्त जिन्दा थी. आननफानन में साजन को उदाकिशुनगंज पीएचसी
ले जाया गया जहाँ से साजन की नाजुक हालत देखते हुए उसे सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर
किया गया. पर इलाज के लिए उदाकिशुनगंज से मधेपुरा ले जाने के दौरान रास्ते में ही
साजन ने दम तोड़ दिया. परिजन लाश को वापस उदाकिशुनगंज थाना लेकर चले गए जहाँ पुलिस
ने उसे अपने कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
साजन की
माँ के मुताबिक़ मौत से पहले साजन ने उसे बताया था कि उसे शौच के स्थल से बगल की
पारो देवी और शकुंतला देवी पकड़ कर ईख के खेत में ले गई जहाँ उन्होंने संजय साह,
टुनटुन साह और उमेश साह के साथ मिलकर साजन को बुरी तरह मारा और कुछ पिला भी दिया.
मृतका
के परिजनों के मुताबिक़ घटना का कारण पहले से चली आ रही जमीन सम्बन्धी दुश्मनी थी
और हत्यारे पहले से ही इन दोनों माँ-बेटी की हत्या कर देने का खुला चैलेन्ज दे रहे
थे.
15 वर्षीया लड़की की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 18, 2014
Rating:

No comments: