ठप्प रहा मधेपुरा में रिक्शा: मांगों के समर्थन में रिक्शाचालकों का प्रदर्शन

|मुरारी कुमार सिंह|03 जनवरी 2013|
आखिर अपनी समस्याओं पर प्रशासन की उपेक्षा से तंग मधेपुरा के रिक्शाचालकों ने कल अनशन तेज कर ही दिया. पहले तो रिक्शा चालकों ने संगठन सड़क पर रिक्शा चलना रोक दिया और यदि किसी कारण से कोई रिक्शा लेकर निकला तो टायर से हवा निकाल दी गई.
      उसके बाद दर्जनों रिक्शा चालकों ने समाहरणालय के गेट के पास अपना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. दरअसल गत 29 दिसंबर को मधेपुरा जिला के रिक्शाचालकों ने अपनी विभिन्न मांग जैसे उनके लिए शेड बनाया जाना तथा उन्हें अन्य सरकारी सुविधाएँ देना आदि के समर्थन में एकदिवसीय धरना दिया था और उसी दिन उन्होंने निर्णय लिया था कि यदि प्रशासन उनकी मांगें नहीं सुनती हैं, तो आगे चक्का जाम किया जाएगा.
      धरना की खबर पाते ही मधेपुरा के सदर एसडीओ बिमल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद रिक्शाचालकों ने अपना प्रदर्शन वापस लिया.
      शहर के दोपहर बाद तक रिक्शा के न चलने से आमलोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ठप्प रहा मधेपुरा में रिक्शा: मांगों के समर्थन में रिक्शाचालकों का प्रदर्शन ठप्प रहा मधेपुरा में रिक्शा: मांगों के समर्थन में रिक्शाचालकों का प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 03, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.