|मुरारी कुमार सिंह|02 जनवरी 2014|
आगामी लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर आज समता पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. के. सिंह मधेपुरा पहुंचे. एक निजी आवास पर आयोजित प्रेस
वार्ता में उन्होंने अपनी पार्टी के विचारों को सामने रखा.
इस दौरान
उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति कुछ अलग तरह की है और यहाँ की समस्याएं भी अन्य
जगहों से अलग है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एलायंस कर अगले चुनाव में उतरेगी.
पूर्व आई.पी.एस. एन. के. सिंह ने कहा कि मधेपुरा के लोग मेरे कार्यों के बारे में
जानते हैं और मुझे इस बात का भरोसा है कि आज चुनाव पैसे के बल पर नहीं बल्कि लोगों
के समर्थन से जीता जा सकता है.
श्री सिंह ने
कहा कि आज हमारे सामने तमाम चुनौतियाँ हैं. हम विषमता से जूझ रहे हैं, भ्रष्टाचार
और आतंकवाद बड़ी समस्या है. ऐसे हालात में भी आज अधिकाँश नेता कर्त्तव्यहीन, भ्रष्ट
और संवेदनहीन हो गए हैं. आज ऐसे में राजनीति में सच्चे और ईमानदार लोगों की
आवश्यकता है.
राजनीति में सच्चे और ईमानदार लोगों की आवश्यकता: एन० के० सिंह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 02, 2014
Rating:
No comments: