महिला थाना और अनु. जाति/जनजाति थाना के अधिकारी समस्या में

|मुरारी कुमार सिंह|22 जनवरी 2014|
जिला समाहरणालय परिसर का महिला थाना और अनुसूचित जाति/ जनजाति थाना इन दिनों एक अलग किस्म के मुसीबत को झेल रहा है. मुसीबत ऐसी कि हर जगह चर्चा भी करने में यहाँ के अधिकारियों को अच्छा भी नहीं लग रहा है.
      महिला थाना और अनुसूचित जाति/ जनजाति थाना के मुख्यद्वार के ही सामने शौचालय का पाइप फूट गया है. परिणाम यह है कि शौच का गन्दा पानी सामने से ही बह रहा है और साथ ही दुर्गन्ध के कारण वहां रहना मुश्किल हो गया है. इन दोनों थाना के पदाधिकारी इस इन्तजार मे हैं कि कब प्रशासन इन्हें इस दुर्गन्ध से निजात दिलाती है.
      अनुसूचित जाति/ जनजाति थाना के थानाध्यक्ष अर्जुन राम का कहना है कि उन्होंने गत 15 दिसंबर को ही इस मामले की जानकारी जिला पदाधिकारी, मधेपुरा को एक आवेदन के माध्यम से दे दी है, पर एक महीने से ज्यादा हो चुके है, और समस्या जस की तस बनी हुई है. दुर्गन्ध के मारे यहाँ काम करना मुश्किल है.
महिला थाना और अनु. जाति/जनजाति थाना के अधिकारी समस्या में महिला थाना और अनु. जाति/जनजाति थाना के अधिकारी समस्या में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 22, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.