|विकास आनंद|22 जनवरी 2014|
वैसे तो जिले के जनवितरण प्रणाली के अधिकाँश डीलर
कालाबाजारी के गुर मे किसी से पीछे नहीं हैं पर मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर के डीलर
बिर नारायण चौधरी की बात ही जुदा है. डीलर चौधरी तो बीपीएल का कूपन भी जबरन रख
लेते हैं और राशन नहीं देते हैं.
आरोप
लगाते हुए पड़वा नवटोल के सैंकड़ों बीपीएल कार्डधारी का कहना है कि डीलर बिर नारायण
चौधरी जिसका लाइसेंस नंबर 161/2007 है, उसके वर्ष 2012 के जून, जुलाई और वर्ष 2013
के मई, जून, नवंबर तथा दिसंबर का कूपन रख लिया और राशन नहीं देकर राशन का
कालाबाजारी कर दिया. विरोध करने पर डीलर चंद तरह की धमकी देता है और जन वितरण
प्रणाली की दूकान 4 किलोमीटर दूर रहने का भी नाजायज फायदा उठाता है.
पीड़ित
ग्रामीण गोपाल भगत, मो० नजर, कस्तूरी पासवान, संतोष कुमार, मो० सदीक समेत सैंकड़ों
बीपीएल कार्डधारी ने जिला पदाधिकारी के नाम लिखे ताजा आवेदन में कहा है कि पूर्व
मे भी उनलोगों ने इस डीलर के खिलाफ आवेदन दिया है, पर डीलर नहीं सुधरा है, उसपर
कार्यवाही की जाय.
डीलर की दबंगई, जबरन बी.पी.एल. कूपन रख कर करता है कालाबाजारी !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 22, 2014
Rating:
No comments: