मधेपुरा जिला मुख्यालय के बड़ी महावीर मंदिर में नौ
दिनों से चल रहा नवाह अष्टयाम का समापन आज भक्तिपूर्ण माहौल में हो गया.
समापन
से पूर्व आज मंदिर प्रांगण में हवन संपन्न हुआ जिसमें मधेपुरा नगर परिषद् के मुख्य
पार्षद विजय कुमार बिमल समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. हवन के पश्चात
पूजा एवं आरती के साथ अष्टयाम का समापन हुआ. समापन के पश्चात प्रसाद वितरण किया
गया.
इस नवाह
अष्टयाम के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी और कड़ाके की ठंड के बावजूद राज्य के
विभिन्न क्षेत्रों से आई कीर्तन मंडली ने हिस्सा लिया. 59 साल से प्रत्येक वर्ष
होने वाले इस अष्टयाम के बारे माना जाता है कि ये मनोकामनापूर्ण है और इसमें
उपस्थित होने से श्रद्धालुओं की शान्ति और समृद्धि बढ़ती है.
प्रसिद्ध नवाह अष्टयाम का हुआ समापन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 01, 2014
Rating:
No comments: