“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते
हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए
रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते
हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.”
राष्ट्रीय
मतदाता दिवस पर आज 25 जनवरी 2014 के अवसर पर आज मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए
के सभागार में जिले के कई अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को उपर्युक्त
शपथ दिलाई गई.
जिलाधिकारी
गोपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन कार्यालय मधेपुरा के सौजन्य से लोगों
को वोट के महत्त्व से अवगत कराया गया. साथ ही इस मौके पर जिलाधिकारी गोपाल मीणा, उप विकास आयुक्त मोहन प्रकाश मधुकर के हाथों कई नए मतदाताओं को मतदाता
पहचान पत्र भी दिया गया.
क्या आप एक वोट नहीं दे सकते?: राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 25, 2014
Rating:
No comments: