खेलने निकला स्कूली छात्र पांच दिन बाद भी नहीं लौटा

 |मुरारी कुमार सिंह|19 दिसंबर 2013|
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के भौन गाँव से एक स्कूली छात्र के गायब होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. छात्र का नाम संजीव कुमार है और वह शिवन मुखिया का पुत्र है. संजीव की उम्र महज दस साल है और वह दूसरी कक्षा का छात्र था.
बीते शनिवार को संजीव अपने स्कूल नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गोढ़ीयारी से लौट कर घर आया, फिर खेलने निकला पर वापस आ न सका. परिजनों ने उसे खोजने का हरसंभव प्रयास किया, पर अब तक संजीव के न मिलने से संजीव के घर मातम का माहौल है. पिता शिवन मुखिया ने मिठाई ओपी अध्यक्ष को दिए आवेदन में बेटे के गायब होने की सूचना दी है और इलाके के लोगों से भी मधेपुरा टाइम्स के माध्यम से गुहार लगाईं है कि यदि किसी व्यक्ति को संजीव के बारे में कोई जानकारी मिले तो उनके परिजनों के मोबाइल नंबर 8877989731, 9570793998 या 8405878953 इसकी सूचना दें.
खेलने निकला स्कूली छात्र पांच दिन बाद भी नहीं लौटा खेलने निकला स्कूली छात्र पांच दिन बाद भी नहीं लौटा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 19, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.