मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना में बुढावे के पास
पेट्रोल पम्प के निकट बुधवार के अहले सुबह दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो
गई. युवक का नाम सुनील गोस्वामी था और वह भर्राही का रहने वाला था. प्राप्त
जानकारी के अनुसार सुनील अपने साढू की लड़के की शादी से मोटरसायकिल से लौट रहा था.
किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से सुनील की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
सुबह जब
पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने सुनील की लाश देखी तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को
दी. सुनील के मौत की खबर सुनते ही पत्नी भी वहाँ पहुँच गई. 32 वर्षीय सुनील की
अचानक मौत से पत्नी रितू रानी सदमे में है और सुनील के पांच छोटे-छोटे बच्चों को
समझ में नहीं आ रहा है कि अब उनके सर पर से पिता का साया उठ चुका है.
दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 19, 2013
Rating:

No comments: