|मुरारी कुमार सिंह|12 दिसंबर 2013|
‘आये थे हरिभजन को, ओटन लगे कपास’ की तर्ज पर श्रीमान आये थे एसपी
के जनता दरबार में यह शिकायत लेकर कि विरोधियों ने उसे मुक़दमे में झूठा फंसा दिया
है. पर दांव उल्टा पड़ गया. पुलिस को यह खबर मिल गई कि मधेपुरा (भर्राही) थाना कांड
संख्यां 521/2013 का अभियुक्त सुधीर यादव समाहरणालय के आसपास घूम रहा है. बस क्या
था, पुलिस ने सुधीर को धर दबोचा. सुधीर यह कहता रहा गया कि वह एसपी के जनता दरबार
आया था, पर पुलिस ने सुधीर की एक न सुनी, क्योंकि सुधीर सितम्बर से ही इस केश में
पुलिस को झांसा दे रहा था.
और फिर
पुलिस ने उसे भेज दिया जेल. मामला मधेपुरा थाना के मानिकपुर के नेहालपट्टी गाँव के
उपेन्द्र प्रसाद यादव से सम्बंधित था जिसमें उपेन्द्र की जमीन पर सुधीर व अन्य
लोगों ने टाट चढ़ा दिया था और रंगदारी की मांग की थी.
आये थे जनता दरबार, गए जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 12, 2013
Rating:
No comments: