सफरनामा- अलविदा 2013 (1): लड़की का दुष्कर्मी पर हमला, ब्यूटी पार्लर पर छापा और जिला मत्स्य पदाधिकारी गिरफ्तार

|ब्यूरो रिपोर्ट|27 दिसंबर 2013|
सफरनामा-अलविदा-2013 में हम एक नजर डाल रहे हैं बीते साल की सुर्ख़ियों पर. पूरे 2013 को हम हिस्सों में बाँट कर आपके सामने ला रहे हैं सबसे पहले उन ख़बरों को जो वर्ष 2013 की जनवरी से लेकर मार्च 2013 तक की सुर्खियाँ बनी.

जनवरी 2013: गत वर्ष की शुरुआत जहाँ कला के नाम पर अश्लीलता परोसने की चर्चा-ए-आम से हुई, वहीँ मधेपुरा टाइम्स ग्रुप ने 6 जनवरी को मधेपुरा के लोगों के साथ पूरे भारत को कला, संस्कृति और साहित्य में एक आकर्षक मंच दिया और मधेपुरा टुडे (www.madhepuratoday.com) ने कुछ ही महीनों में लोकप्रियता के एक नए शिखर को छू लिया. जनवरी में मधेपुरा जिले में एक और बहुत ही महत्वपूर्ण घटना घटी जिसने ये दर्शाया कि महिलाएं कमजोर नहीं होती. दस जनवरी को जिले की सबसे चर्चित घटना हुई एक लड़की के द्वारा गंडासे से एक युवक को बुरी तरह घायल कर देना, जो दुष्कर्म की नीयत से लड़की के घर घुसा था. वहीँ 19 जनवरी को एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना ने जिले को दहला दिया था. एक छोटे इंजीनियर से तंग आने की बात भी जनवरी में ही मधेपुरा के सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के द्वारा स्वीकारी गई थी. 

फरवरी 2013: फरवरी की शुरुआत शहर के गौतम इन्फोटेक में हुई भयानक चोरी से हुई तो इसी माह में वेलेंटाइन डे को पत्नी के प्यार में जिन्दा में ही खुद की समाधि बनाने की घटना को याद किया गया.

मार्च 2013: मार्च की बड़ी उपलब्धि रही मधेपुरा के शम्भू नाथ झा के निर्देशन में बनी लघु फिल्म कथा सिंहेश्वर धाम की. वहीं जिले की मैट्रिक परीक्षा में 33 हजार परीक्षार्थियों की बड़ी संख्यां के शामिल होने की बात भी चर्चा में रही. 16 मार्च को जहाँ मधेपुरा के एक जेंट्स ब्यूटी पार्लर में छापा पड़ा और वहाँ जिस्म्फरोसी की आशंका व्यक्त की गई, वहीँ 19 मार्च को भ्रष्टाचार के मामले में जिला मत्स्य पदाधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
इन सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

सफरनामा- अलविदा 2013 (1): लड़की का दुष्कर्मी पर हमला, ब्यूटी पार्लर पर छापा और जिला मत्स्य पदाधिकारी गिरफ्तार सफरनामा- अलविदा 2013 (1): लड़की का दुष्कर्मी पर हमला, ब्यूटी पार्लर पर छापा और जिला मत्स्य पदाधिकारी गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 27, 2013 Rating: 5

2 comments:

  1. मधेपुरा में गलत कारनामों पर अंकुश लगाने के लिए मधेपुरा टाईम्‍स का बहुत बडा योगदान है मधेपुरा वासियों का मधेपुरा पर बुरी नजर डालने वाले दैत्‍यों का खुलासा करने में मधेपुरा टाईम्‍स सबसे आगे झण्‍डा गाड कर रहती है हैपी न्‍यू ईयर मधेपुरा टाईम्‍स

    ReplyDelete
  2. मधेपुरा में गलत कारनामों पर अंकुश लगाने के लिए मधेपुरा टाईम्‍स का बहुत बडा योगदान है मधेपुरा वासियों का मधेपुरा पर बुरी नजर डालने वाले दैत्‍यों का खुलासा करने में मधेपुरा टाईम्‍स सबसे आगे झण्‍डा गाड कर रहती है हैपी न्‍यू ईयर मधेपुरा टाईम्‍स

    ReplyDelete

Powered by Blogger.