|मुरारी कुमार सिंह|27 दिसंबर 2013|
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना के जयरामपुर में आज
सुबह तीन दिनों से गायब एक लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. लड़की
का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के कारणों पर से पर्दा उठ सके.
प्राप्त
जानकारी के अनुसार जयरामपुर वार्ड नं. 10 के रामदेव मंडल की 15 वर्षीया पुत्री
नीतू कुमारी गत 24 दिसम्बर की सुबह घर से निकली थी, जिसके बाद उसका पता नहीं चल
सका था. पिता ने काफी खोजबीन के बाद मुरलीगंज थाना में बेटी के गायब होने के सम्बन्ध
में सनहा दर्ज कराया था.
बताया
जाता है कि आज सुबह गायब हुई नीतू की बड़ी बहन रूबी ने घर के पास ही पोखर में जब
लाश को देखा तो वह हल्ला की. लोगों ने जब लाश को निकाला तो उसकी पहचान रामदेव मंडल
की बेटी नीतू के रूप में हुई. सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वैसे मृतका के परिजनों का कहना था कि नीतू दिमागी
रूप से अस्वस्थ थी.
3 दिनों से गायब लड़की की लाश रहस्यमय परिस्थिति में मिली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 27, 2013
Rating:
No comments: