|मुरारी कुमार सिंह|23 दिसंबर 2013|
जिला मुख्यालय के वार्ड नं.2, न्यू बाय पास रोड में ‘ऑनेस्टी मिशन पब्लिक स्कूल,
मधेपुरा का उदघाटन पार्वती सायंस कॉलेज के प्राचार्य डा० के० पी० यादव के हाथों
संपन्न हुआ. नर्सरी से आठवीं तक की पढ़ाई इस स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में होगी और
साथ ही यहाँ नवोदय, आर.के.मिशन, सिमुतुल्ला तथा अन्य विशेष प्रतियोगिता परीक्षाओं
की तैयारी भी कराई जायेगी.
ऑनेस्टी
मिशन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सुशील कुमार ने बताया कि इस स्कूल में मेधावी एवं बीपीएल
परिवार के बच्चों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था की गई है और सबसे बड़ी खासियत ये
होगी कि इसे नाम के अनुरूप ही ईमानदारी से चलाया जाएगा.
उद्घाटन
के अवसर पर सभी शिक्षक व छात्रगण के अलावे कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.
सीबीएसई पैटर्न पर मधेपुरा में खुला नया स्कूल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 23, 2013
Rating:
No comments: