अधिवक्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

|राजीव रंजन|16 दिसंबर 2013|
गत 21 अक्टूबर को मुरलीगंज थाना के मीरागढ़ दीनापट्टी सड़क पर अधिवक्ता रामेश्वर यादव की हत्या के मामले में जहाँ पुलिस तीन आरोपियों राजेश यादव, हरेराम यादव, अजय यादव तथा संतोष यादव की तलाश सरगर्मी से कर रही थी, वहीँ इनमें से मुख्य आरोपी राजेश यादव को गिरफ्तार करने में मुरलीगंज पुलिस ने अहम सफलता प्राप्त कर ली है.
      गिरफ्तारी के बाद मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देते हुए बताया कि कल प्रमोद यादव पर जानलेवा हमला और पूर्व में कई हत्याओं के पीछे वृन्दावन के आसपास हुई कई हत्याओं में अजय यादव तथा बिरेन यादव के गिरोह का हाथ रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैलाश प्रसाद, इंस्पेक्टर ब्रज नंदन मेहता, मुरलीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्रा तथा भर्राही ओपी अध्यक्ष राम इकबाल यादव के नेतृत्व में सघन छापामारी चलाया गया जिसमें वृन्दावन के राजेश यादव को मुरलीगंज के सिंगियोन से गिरफ्तार कर लिया गया.
अधिवक्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे अधिवक्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 16, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.