|विकास आनंद|26 दिसंबर 2013|
मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय के स्थानीय
गौतम शारदा पुस्तकालय के प्रांगण में 25 दिसंबर 2013 को भारत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी
वाजपेयी की 89 वाँ जन्मदिवस समारोह धूम धाम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया. साथ ही नगर के कुष्ट
रोगियों के बीच मिठाईयाँ भी बाँटी गई. समारोह का शुभारंभ अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प
अर्पित सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के दीर्घायु
होने की भी कामना की. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर खुशी का इजहार किया. इस
अवसर पर भाजपा बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष धीरेन्द्र ना0 सिंह, भाजपा नेता उपेन्द्र आनंद,
मुकेश कुमार सिंह,
मनोज कुमार भगत,
कन्हैया जयसवाल,
अषोक मेहता,
विजय साह, शंकर भगत, रूपेश कुमार, रवि आनंद, सुगुन जी आदि कार्यकर्ता
उपस्थित थे.
मुरलीगंज में मनाया गया अटल का जन्मदिवस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 26, 2013
Rating:

No comments: