|मुरारी कुमार सिंह|26 दिसंबर 2013|
मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना के चिकनी खाड गाँव की
एक महिला ने दहेज और प्रताड़ना के मामले में पुलिस के द्वारा अपने साथ नाइंसाफी का
आरोप लगाया है. मधेपुरा महिला थाना कांड संख्यां 19/2013 धारा 498 A की पीड़िता सरिता देवी ने आज मधेपुरा के एसपी के पास
आवेदन देकर गुहार लगाई कि उसकी शादी 08 जून 2012 को मनोज कुमार, जो आर्मी में
नौकरी करते हैं, के साथ हुई थी. ससुराल पक्ष ने विवाह के बाद ही दहेज के लिए
प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और इसी 27 नवंबर 2013 को पति के अलावे ससुराल के अन्य
लोगों ने उनपर किरासन तेल डालकर जलाने का भी प्रयास किया.
सरिता
देवी ने आरोप लगते हुए कहा है कि 15 दिसंबर को मधेपुरा एसडीपीओ ने गाँव जाकर
पर्यवेक्षण भी किया और कई गवाहों ने घटना का समर्थन भी किया. पर इसके बावजूद
एसडीपीओ की पर्यवेक्षण टिप्पणी में घटना को असत्य करार देने से पीड़िता परेशान है. उसने
एसपी से अपने स्तर पर मामले की छानबीन करने की गुहार लगाई है.
महिला ने एसडीपीओ पर लगाया गलत पर्यवेक्षण करने का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 26, 2013
Rating:

No comments: