|मुरारी कुमार सिंह|12 दिसंबर 2013|
आज सुबह मधेपुरा प्रखंड के सुखासन चकला में मधेपुरा के एक कॉन्वेंट के ऑटो को एक बस ने ठोकर मार दी. जिससे ऑटो का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. हालांकि राहत की बात ये रही कि स्कूल के किसी बच्चे को चोटें नहीं आईं.
आज सुबह मधेपुरा प्रखंड के सुखासन चकला में मधेपुरा के एक कॉन्वेंट के ऑटो को एक बस ने ठोकर मार दी. जिससे ऑटो का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. हालांकि राहत की बात ये रही कि स्कूल के किसी बच्चे को चोटें नहीं आईं.
घटना
सुबह 7 बजे के आसपास की है जब मधेपुरा जिला मुख्यालय के सार्क इंटरनेशनल स्कूल का
ऑटो बच्चों को लाने सुखासन-चकला गया था. सुखासन-चकला में मस्जिद के निकट
मोईनुद्दीन शिक्षक के दरवाजे पर ऑटो का ड्राइवर ऑटो लगाकर बच्चे के आने का इन्तजार
कर रहा था. उसी समय पीछे से आती बस माँ तारा ट्रेवल्स (BR 19 D 9433) ने अनियंत्रित होकर ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी.
मौके पर ऑटो का ड्राइवर अमर पासवान बुरी तरह घायल हो गया.बताते हैं कि
बच्चा दुर्घटना से पूर्व ऑटो में बैठ चुका था, पर अचानक उसे कुछ याद आया और वह
वापस कुछ लाने घर चला गया. इसी समय दुर्घटना घटी.
ड्राइवर
को आननफानन में सदर अस्पताल मधेपुरा में दाखिल कराया गया है.
स्कूल के ऑटो को बस ने मारी ठोकर: ड्राइवर घायल, बाल-बाल बचे बच्चे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 12, 2013
Rating:
No comments: