|सुपौल से बबली गोविन्द|02 अक्टूबर 2013|
व्यवहार न्यायालय वीरपुर के अधिवक्ता राजकुमार सिंह के
पुत्र राहुल कुमार सिंह की संदेहास्पद मौत की सूचना मिली है। पुलिस ने शनिवार की सुबह
कोसी कॉलोनी, वीरपुर स्थित अधिवक्ता के आवास से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अधिवक्ता श्री सिंह सुपौल वार्ड संख्या चार के निवासी हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी
के मुताबिक, राहुल देर रात घर में जाकर सो गया। सुबह में दरवाजा नहीं खोले जाने पर जब परिजन
घर के अंदर गए तो लाश देखने के बाद सनसनी फैल गयी। मृतक के गले में चोट का निशान है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है। बहरहाल,
मौत के बाद से तरह-तरह
की चर्चा हो रही है। कोई इसे हत्या की संज्ञा दे रहे हैं तो कोई आत्महत्या बता रहे
हैं।
वीरपुर में अधिवक्ता पुत्र की संदेहास्पद मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 02, 2013
Rating:

No comments: