|ए.सं.|02 नवंबर 2013|
मुरलीगंज थानान्तर्गत तमोट परसा गाँव में आज दिन में
हुई एक मौत पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. उमाकांत यादव की मौत की वजह जहाँ परिजन
बीमारी बता रहे हैं वहीं नाम न छापने की शर्त पर अगल-बगल के कुछ लोग अलग तरह की जानकारी
दे रहे हैं.
इनका कहना है कि आज दिन में करीब दस-ग्यारह बजे गाँव
में चाचा-भतीजा के आपसी झगड़े में बीच-बचाव करने आये उमाकांत गोली का शिकार हो गए. आननफानन
में परिजन उसे लेकर पहले मधेपुरा फिर वाहन से रेफर करने के बाद सहरसा ले जा रहे थे
कि रास्ते में उमाकांत की मौत हो गई. यह भी चर्चा है कि उसके बाद मुक़दमे से बचने के
लिए आपसी समझौता हुआ और लाश को तुरंत ही गाँव में जला दिया गया.
मुरलीगंज
पुलिस भी बाद में गाँव पहुंची. हालाँकि मामला जांच का है पर वैसे भी यदि ये मौत गोली
लगने से हुई है तो मामले का दब जाना लगातार बदनामी झेल रही मुरलीगंज पुलिस के लिए राहत मिलने जैसा होगा.
[Web Title: Mysterious death in Murliganj]
[Web Title: Mysterious death in Murliganj]
मुरलीगंज में युवक की मौत: बीमारी से या कुछ और ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 02, 2013
Rating:
No comments: