|मुरारी कुमार सिंह|11 नवंबर 2013|
कुछ दिन पूर्व नाबालिग लड़की को भगाने के एक दर्ज
मामले में मधेपुरा पुलिस ने कथित अपहरणकर्ता को भगाई गई लड़की के साथ आज गिरफ्तार
करने में सफलता पाई. नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में गिरफ्तार युवक सचिन कुमार
ललटू जिले के बिहारीगंज थाना के रहुआ गाँव का बताया जाता है.
हालांकि
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद दोनों ने बताया कि वे बालिग़ हैं और
भागकर अपनी मर्जी से शादी किये है. लड़की विवाहिता के रूप में थी. दर्ज मामले के
आधार पर गुप्त सूचना पर मधेपुरा थाना के एसआई राजीव कुमार झा ने दोनों को आज भिरखी
रेलवे ढाला के पास पैदल जाते हुए पकड़ा. उन्होंने बताया कि ये दोनों जगह बदल-बदल कर
रह रहे थे. पुलिस आरोपी को जेल भेजकर लड़की का न्यायालय में बयान दर्ज करवाने की
तैयारी कर रही थी.
महीनों की लुकाछिपी के बाद प्रेमी युगल पकड़ाए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 11, 2013
Rating:

No comments: