|राजीव रंजन|11 नवंबर 2013|
मधेपुरा जिला मुख्यालय में आज हुए एक दर्दनाक हादसे
में 8 वर्षीय मासूम के सामने ही उसके पिता ने दम तोड़ दिया. घटना दोपहर की बताई
जाती है जिसके अनुसार मधेपुरा में कॉमर्स कॉलेज के पास तेज गति में अनियंत्रित हो
जाने से टेम्पो पलट गई. इस हृदयविदारक दुर्धटना में सोनवर्षा से जानकी नगर अपने
ससुराल जा रहे पालो कामती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. जबकि साथ ही जा रहा मृतक का
पुत्र करण कुमार भी इस दुर्घटना में जख्मी हो गया.
अस्पताल
में दाखिल मासूम लोगों से यह सुनने पर कि उसके पिता की मौत हो गई है, दहाड़े मारकर
रोने लगता था. करण ने बताया कि वह सहरसा जिले के सोनवर्षा राज के वार्ड नं. 8 का
रहने वाला है. मृतक के परिजनों को इस दुर्घटना की सूचना दे दी गई थी.
8 वर्षीय बेटे के सामने दुर्घटना में पिता की दर्दनाक मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 11, 2013
Rating:
No comments: