पूर्णियां में छठ पूजा का माहौल हुआ गम में तब्दील

|दिलीप राज|09 नवंबर 2013|
पूर्णिया में छठ पूजा का माहौल गम ने तब्दील हो गया है. अलग अलग हादसों में पांच लोगों कि मौत हो गयी. ये सभी छठ पूजा के लिए घाट पर इकठ्ठा हुए थे. पहला हादसा कृत्यानंद नगर में हुआ जहाँ एक आठ वर्षीय बच्चे बबलू की मौत छठ घाट में डूबने से हो गयी. बबलू को जैसे ही लोगों ने डूबते हुए देखा इसे आनन फानन में नदी से निकाल कर अस्पताल ले गए लेकिन वहाँ कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. अस्पताल की लापरवाही से गुस्साए परिजनों ने पूर्णिया सहरसा एन एच 107 पर आगजनी की और सड़क जाम कर दिया. वहीँ बरहारा कोठी में पच्चीस वर्षीय एक युवक की मौत छठ घाट पर डूबने से हो गयी. ऐसा ही वाकया धमदाहा के अमारी कुकरौन में भी हुआ जहाँ बीस वर्षीय युवक अर्घ्य देने से पहले ही मौत की आगोश में समा गया. रुपौली के डोभा मिलिक गाँव में भी दर्दनाक हादसा सामने आया जहाँ एक ही गाँव के दो युवक पच्चीस वर्षीय चितरंजन और सत्रह वर्षीय संतोष की मौत कोशी धार में डूबने से हो गयी.
पूर्णियां में छठ पूजा का माहौल हुआ गम में तब्दील पूर्णियां में छठ पूजा का माहौल हुआ गम में तब्दील Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 09, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.