अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

|कुमार शंकर सुमन|21 अक्टूबर 2013|
व्यवहार न्यायालय में कार्यरत एक अधिवक्ता की आज अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वृन्दावन रामेश्वर मेहता (48) की हत्या आज शाम के करीब 04.30 बजे मुरलीगंज थानान्तर्गत दीनापट्टी और मीरगढ़ के बीच मुख्य मार्ग पर उस समय हो गई जब वे मधेपुरा कोर्ट से घर लौट रहे थे.
      घटना के बारे में बताया जाता है कि रामेश्वर मेहता मोटरसायकिल चला रहे थे और उनके पीछे चण्डी यादव नामक एक व्यक्ति बैठा हुआ था. उसी समय पीछे से एक मोटरसायकिल पर दो अपराधियों ने ओवरटेक कर रामेश्वर मेहता पर गोली चला दी. अपराधी रामेश्वर की हत्या के बाद थ्रीनट में दूसरी गोली भरने लगे उसी समय चण्डी यादव वहां से भाग गया.चण्डी ने दोनों हत्यारों को पहचानने का दावा किया है.
      घटना का कारण दशकों से चली आ रही आपसी खूनी संघर्ष है और माना जा रहा है कि कुछ दिन पहले हुई रामचंद यादव की हत्या का बदला लेने की नीयत से अधिवक्ता की हत्या की गई है. सूत्र के मुताबिक़ अधिवक्ता के एक पुत्र पर पूर्व में मारे गए रामचंद्र यादव के परिजनों को शक था.
अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 21, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.