|ब्रजेश सिंह|18 अक्टूबर 2013|
जिले के आलमनगर थानाक्षेत्र के कुंजौरी और जगदीशपुर
के बीच में पीडब्ल्यूडी के सड़क पर आज दिन दहाड़े एक व्यक्ति को अपराधियों ने
गोलियों से भून दिया. मृतक बबलू मेहता की उम्र 35 बताई जाती है और वह रतवारा के
गंगापुर पंचायत के घोरकट बासा गाँव का
रहने वाला है. गोली मारने के बाद अपराधी भाग निकले. एक गोली बबलू मेहता के जबरे
में लग कर पार हो गई और दूसरी गोली मृतक की छाती में लगी है.
हत्या का कारण गैंगवार बताया जा
रहा है. मृतक अपराधी चरित्र का था और आलमनगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के
मुताबिक़ उस पर जिले के विभिन्न थाना में
आधा दर्जन से अधिक हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के
मामले दर्ज थे. मिली जानकारी के अनुसार बबलू मेहता पर कम से कम दो हत्या, दो
रंगदारी और दो आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज थे जिनमें रंगदारी के जुड़ा रतवारा थाना
कांड संख्यां 125/13, हत्या से जुड़ा चौसा (फुलौत) थाना कांड संख्या 27/07 तथा
आर्म्स एक्ट के सम्बंधित चौसा थाना कांड संख्यां 56/02 मुख्य हैं.
कुख्यात अपराधी की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 18, 2013
Rating:
No comments: