|मुरारी कुमार सिंह|16 अक्टूबर 2013|
जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के पास पुल के नीचे
मदनपुर पंचायत में नाव पर चढ़ने के दौरान झगड़ा हो जाने पर कुछ युवकों ने मिलकर नयानगर
टोले के एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित युवक मो० वसीम ने बताया कि घटनास्थल
पर गाँव की ओर जाने ले लिए रास्ता नहीं है, ऐसे में वहां स्थानीय लोगों के द्वारा छोटे
नाव का प्रयोग किया जाता है जिसपर एक साथ दो व्यक्ति ही सवार हो सकते हैं. बगल में
किसी लाश को जलाने आये चार-पांच युवकों ने नाव पर चढ़ने की इच्छा जताई जिस पर वह
युवक भी सवार था. उसी दौरान लाश जलाने आये युवकों में से ही पांच ने मिलकर इस युवक
के साथ पहले गालीगलौज किया, फिर धुनाई कर दी.
मामला
स्थानीय लोगों के विरोध करने पर उग्र रूप धारण करने लगा था, पर सूचना मिलते ही
मधेपुरा थाना के एसआई मंगलेश कुमार मधुकर कमांडो के साथ घटनास्थल पहुँच गए और
समझाबुझा कर दोनों पक्षों को शांत किया.
नाव पर चढ़ने के दौरान विवाद में युवक की पिटाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 16, 2013
Rating:
No comments: