|वि० सं०| 04 सितम्बर 2013|
गत 19 अगस्त को सदर अस्पताल मधेपुरा में अस्पताल
कर्मी सरोज कुमार यादव के साथ मारपीट करने वाले अधिवक्ता पुत्र मो० नसीम आलम की
अबतक गिरफ्तारी नहीं होने से अस्पतालकर्मियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. मालूम हो
कि इस सम्बन्ध में मधेपुरा के सिविल सर्जन ने भी पुलिस अधीक्षक को एक पत्र प्रेषित
करते हुए कहा था कि मामले के दोषी असामाजिक तत्व को यदि जल्द गिरफ्तार नहीं किया
गया तो चिकित्सक और कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा ठप्प कर हड़ताल पर चले जायेंगे.
बावजूद
पन्द्रह दिन गुजर चुके हैं और आरोपी की न तो गिरफ्तारी ही हुई है और न ही उसने
न्यायालय में ही आत्मसमर्पण किया है. हालांकि मधेपुरा के इन्स्पेक्टर सह
थानाध्यक्ष ब्रज नंदन मेहता का कहना है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी
की जा रही है और उसके फरार रहने की अवस्था में जल्द ही कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू
की जायेगी.
अस्पतालकर्मी के साथ मारपीट मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 04, 2013
Rating:

No comments: